शहर में घर से लाखों की चोरी

हाजीपुर सदर : नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी सांचीपट्टी मुहल्ले में रविवार रात्रि एक शिक्षिका के घर का दरवाजा का ताला काटकर चोरी कर फरार हो गया. गृहस्वामी शिक्षिका कमला कुमारी के अनुसार वह अपने बीमार रिश्तेदार को देखने पटना गये हुए थे. घर पर कोई नहीं था. सोमवार की सुबह जब घर पर पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 4:08 AM

हाजीपुर सदर : नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी सांचीपट्टी मुहल्ले में रविवार रात्रि एक शिक्षिका के घर का दरवाजा का ताला काटकर चोरी कर फरार हो गया. गृहस्वामी शिक्षिका कमला कुमारी के अनुसार वह अपने बीमार रिश्तेदार को देखने पटना गये हुए थे. घर पर कोई नहीं था. सोमवार की सुबह जब घर पर पहुंचे तो घर का दरबाजा टूटा देखकर हैरान हो गये.

गृहस्वामी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने घर के छत की ग्रील का ताला काट कर प्रवेश कर गये और घर में रखे गोदरेज, बक्सा तोड़कर आभूषण, नकद, बरतन, कपड़ा आदि सामान चोरी हो गया. लाखों रुपये के सामान चोरी का अनुमान है. नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी सांचीपट्टी मुहल्ला निवासी रवींद्र नाथ अम्बष्ठ की पत्नी शिक्षिका कमला कुमारी है जो बागमली स्थित सरकारी स्कूल की शिक्षिका है.

Next Article

Exit mobile version