ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौत

हादसा. आक्रोशित ग्रामीणों ने मनियावां गांव के समीप जहानाबाद -घोसी मार्ग को किया जाम काको : स्थानीय थाना क्षेत्र मनियावां गांव के समीप एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रक (जेएच 10बीसी-0822) ने साइकिल सवार एक व्यक्ति को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक अब्दालचक गांव निवासी विजय दास (45 वर्ष) है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 4:48 AM

हादसा. आक्रोशित ग्रामीणों ने मनियावां गांव के समीप जहानाबाद -घोसी मार्ग को किया जाम

काको : स्थानीय थाना क्षेत्र मनियावां गांव के समीप एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रक (जेएच 10बीसी-0822) ने साइकिल सवार एक व्यक्ति को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक अब्दालचक गांव निवासी विजय दास (45 वर्ष) है.
घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने लगा, जिसे नगर थाने की पुलिस द्वारा गौरक्षणी के समीप पकड़ा, मगर ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा. घटना के उपरांत आक्रोशित ग्रामीण मनियावां गांव के समीप जहानाबाद -घोसी मुख्य पथ को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की जानकारी होने पर काको थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा
सड़क जाम कर रहे लोगों समझाने -बुझाने का प्रयास किया. बाद में बीडीओ ने पहुंच मृतक के आश्रित को 20 हजार रुपये के पारिवारिक लाभ का चेक प्रदान किया, साथ ही मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये गये. इसके बाद परिजन सड़क से हटे . पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को
परिजनों को सौंपा गया. बताते चलें कि मृतक विजय दास बैंड-बाजा बजाने का काम करता था. वह छठ पर्व के मौके पर भी बैंड-बाजा बजाने हेतु बुकिंग कर रखा था, इसी कार्य के लिए वह अपने सहयोगियों को जानकारी देने मनियावां जा रहा था, इसी दौरान मनियावां गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया.

Next Article

Exit mobile version