सड़क हादसे में जीजा की मौत, दो घायल

नानी की मौत की खबर पर आया था, खुद हो गया मौत का शिकार जंदाहा : जंदाहा-समस्तीपुर एनएच 103 स्थित समता कॉलेज के नजदीक दो बाइकों की टक्कर में जीजा की मौत हो गयी और साला बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल का इलाज जंदाहा कर प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 4:50 AM

नानी की मौत की खबर पर आया था, खुद हो गया मौत का शिकार

जंदाहा : जंदाहा-समस्तीपुर एनएच 103 स्थित समता कॉलेज के नजदीक दो बाइकों की टक्कर में जीजा की मौत हो गयी और साला बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल का इलाज जंदाहा कर प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना मंगलवार की दोपहर उस वक्त हुई जब ताजपुर थाने के आहत गांव निवासी नरेश राम 35 वर्षीय अपने साले फतेहपुर निवासी राजू कुमार राम के साथ अपनी ननिहाल हर प्रसाद गांव अपनी नानी की मौत की खबर पर आये थे. वह नानी की अरथी सजाने के लिए जंदाहा बाजार फूल लेकर लौट रहा था, इसी बीच समता कॉलेज के नजदीक एक पिकअप वैन द्वारा चकमा देने के क्रम में वह साइड से निकल रहा था.
इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक पर सवार जीजा की मौत हो गयी, वहीं साला व दूसरा बाइक सवार चक दीवान निवासी मोहम्मद मोतिन जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष ध्रुवनारायण,बीडीओ मुकेश कुमार भी पहुंचे.
बीडीओ ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये दिये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version