325 कार्टन विदेशी शराब बरामद
महुआ : पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह 325 कार्टन अंगरेजी शराब बरामद की है. शराब एक डाक पार्सल कंटेनर में छुपा कर लायी जा रही थी. पुलिस ने सूचना पर वाहनों की जांच-पड़ताल के क्रम में कंटेनर की तलाशी ली, तो शराब मिलने पर उसे जब्त कर लिया. बरामद शराब हरियाणा में निर्मित है […]
महुआ : पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह 325 कार्टन अंगरेजी शराब बरामद की है. शराब एक डाक पार्सल कंटेनर में छुपा कर लायी जा रही थी. पुलिस ने सूचना पर वाहनों की जांच-पड़ताल के क्रम में कंटेनर की तलाशी ली, तो शराब मिलने पर उसे जब्त कर लिया. बरामद शराब हरियाणा में निर्मित है और सभी बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित है.
जानकारी के अनुसार डाक पार्सल कंटेनर से शराब की खेप आने की जानकारी महुआ थानाध्यक्ष को मिली थी. थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद के निर्देश पर अवर निरीक्षक तरुण कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम ने महुआ बाजार में वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को देखते ही चालक कंटेनर
325 कार्टन विदेशी…
को ताजपुर रोड पर भागने लगा. टीम ने भाग रहे कंटेनर का पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस को पीछा करते देख चालक ने कुशहर गांव के समीप स्थित पुराने पेट्रोल पंप के पास कंटेनर को खड़ा कर वहां से भाग निकला. एएसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि कंटेनर से 325 कार्टन शराब जब्त की गयी है. धंधेबाज कौन है और शराब किस ठिकाने पर जा रही थी, जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी के बाद महुआ अनुमंडल क्षेत्र में शराब की यह सबसे बड़ी बरामदगी है.
हाजीपुर : पटना कस्टम पुलिस की सूचना में हाजीपुर आरपीएफ पुलिस ने बुधवार को कर्मभूमि अप एक्सप्रेस ट्रेन से गांजा की एक बड़ी खेप पकड़ी है. ट्रेन की विकलांग बोगी में दो बैग में छिपा कर रखे गये छह बंडलों में बरामद गांजा उत्तम क्वालिटी का बताया गया है. 12 किलो गांजे की कीमत एक लाख 20 हजार रुपये बतायी गयी है. हालांकि इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.जानकारी के अनुसार पटना कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली कि कर्मभूमि अप एक्सप्रेस से गांजे की एक बड़ी खेप लेकर धंधेबाज जा रहे हैं. कस्टम इंस्पेक्टर अनंता मेहता के नेतृत्व में दुर्गा चौधरी और अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह आनन-फानन में हाजीपुर
स्टेशन पर पहुंचे. उनलोगों ने इसकी सूचना हाजीपुर जीआरपी थानाध्यक्ष महेंद्र चौधरी को दी. आरपीएफ के अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार पासवान,अशोक यादव और सशस्त्र बल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हो गये. जैसे की ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आकर रुकी कि कस्टम विभाग और आरपीएफ के पदाधिकारियों ने ट्रेन को चारों तरफ से घेर लिया.
जवानों ने एक-एक बोगी की सघन तलाशी शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस ने ट्रेन के विकलांग बोगी से काले और कत्थई रंग की दो बैगों को लावारिस हालत में बरामद किया. उसकी तलाशी ली गयी, और दो-दो किलो के छह बंडलोंं में गांजा बरामद किया. छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज वहां से खिसक गये.
बीती 27 फरवरी को भी बरामद हुआ था गांजा : पटना कस्टम विभाग की सूचना एक माह पहले ही हाजीपुर आरपीएफ ने एक क्विंटल 20 किलो गांजा बरामद किया था. यह गांजा न्यू जलपाईगुड़ी के स्लीपर बोगी से बरामद हुआ था. बरामद गांजे की कीमत बारह लाख रुपये बतायी गयी थी. इसी ट्रेन की जांच के क्रम में अगले दिन 28 फरवरी को सोनपुर जीआरपी ने बारह किलो गांजा बरामद किया था, जिसकी कीमत दो लाख रुपये बतायी गयी थी. दोनों ही मामलों में किसी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.