खेत में लगी आग, लाखों का नुकसान

लालगंज : प्रखंड बीआरसी कार्यालय के सामने ढाब दियारा में बुधवार की शाम इकड़ी के खेत में आग लगने से करीब पांच एकड़ में लगा लाखों का इकड़ी जल कर राख हो गया. अगलगी की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग जुट गये और आग बुझाने के प्रयास में लग गये. लोगों ने थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 1:35 AM

लालगंज : प्रखंड बीआरसी कार्यालय के सामने ढाब दियारा में बुधवार की शाम इकड़ी के खेत में आग लगने से करीब पांच एकड़ में लगा लाखों का इकड़ी जल कर राख हो गया. अगलगी की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग जुट गये और आग बुझाने के प्रयास में लग गये. लोगों ने थाने को सूचित किया, जिसके बाद छोटा दमकल लेकर पुलिस कर्मी पहुंचे. वहीं लोगों ने लाठी डंडे से मारकर व मिट्टी डाल और दमकल आग बुझाने में लगी थी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला था.

अगलगी के समय हवा तेज नहीं थी. इसके चलते आग प्रखंड कार्यालय के तरफ नहीं पहुंची. नहीं तो तबाही मच जाती. पास के घनी बस्ती भी आग से बच गया. आग बुझाने में जुटे तथा अगलगी से क्षतिग्रस्त लोगों का कहना था कि सरकार झोंपड़ी जलने पर तो मुआवजा देती है, पर आग से फसलों की क्षति होने पर कोई मुआवजा नहीं देती. बीते वर्ष जलालपुर में ढाब में आग लगने से लोगों के कई एकड़ में लगी इकड़ी की फसल जल गयी थी. किसानों ने इसके लिए आवेदन भी दिया था, परंतु किसी को कोई मुआवजा नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version