महुआ नगर : महुआ के पातेपुर फीडर में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से परेशान उपभोक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की उदासीनता के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पातेपुर फीडर से जुड़े दर्जनों उपभोक्ताओं का कहना है कि 18-20 घंटे की जगह मात्र 6-8 घंटे बिजली दी जाती है,
वह भी अनियमित तरीके से. उपभोक्ताओं का कहना है कि स्थानीय विद्युत विभाग के कर्मियों से शिकायत हेतु बात करने का प्रयास किया जाता है तो फोन भी स्थायी रूप से व्यस्त कर दिया जाता है. उपभोक्ताओं ने संबंधित वरीय पदाधिकारियों से मामले को गंभीरता से लेने की अपील करते हुए अविलंब महुआ के पातेपुर फीडर में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है.