हाजीपुर : नववर्ष विक्रम संवत 2074 शुरू होने के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर में जुलूस निकाला गया. श्री राधा कृष्ण प्रकाश ट्रस्ट द्वारा आयोजित जुलूस में जय गुरुदेव संस्थान, प्रजापति हीरोज आॅर्गेनाइजेशन, विश्व हिंदू परिषद, श्रीराम सेना समेत अन्य संगठनों ने हिस्सा लिया. इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भारतीय नववर्ष की खुशी मनाते हुए स्थानीय संस्कृत महाविद्यालय परिसर से जुलूस निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया.
महाविद्यालय परिसर में पहुंच कर सभा की गयी. विक्रम संवत के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि शक शासक खरोस, जो उत्तर पश्चिम एशिया से भारत विजय के लिए आया था, महाराजा विक्रमादित्य के हाथों उसकी पराजय के साथ विक्रम संवत का प्रारंभ हुआ.