पातेपुर : थाना क्षेत्र के बहुआरा पेट्रोल पंप से के समीप से अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी ने बुधवार के दोपहर बाद संजय पंडित से साठ हजार रुपये छीन कर फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार संजय पंडित का भाई चंद्रनारायण पंडित को मनीष कीटनाशक की दुकान बहुआरा चौक पर है. भाई ने उसे साठ हजार
रुपया ग्रामीण बैंक में जमा करने के लिए दिया. संजय पंडित ने अपने मोटरसाइकिल से बैंक के तरफ जा रहा था कि अपाची पर सवार दो अपराधी ने संजय पंडित का मोटरसाइकिल घेर लिया और पिस्टल दिखा कर जेब से रुपया छीन कर फरार हो गया. लूट की सूचना मिलते ही पातेपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. संजय कुमार ने घटित घटना की जानकारी पातेपुर पुलिस को दी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.