21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से 1.20 लाख रुपये का गांजा हुआ बरामद

सफलता. विकलांग बोगी में हुई जब्ती हाजीपुर : पटना कस्टम पुलिस की सूचना में हाजीपुर आरपीएफ पुलिस ने बुधवार को कर्मभूमि अप एक्सप्रेस ट्रेन से गांजा की एक बड़ी खेप पकड़ी है. ट्रेन की विकलांग बोगी में दो बैग में छिपा कर रखे गये छह बंडलों में बरामद गांजा उत्तम क्वालिटी का बताया गया है. […]

सफलता. विकलांग बोगी में हुई जब्ती

हाजीपुर : पटना कस्टम पुलिस की सूचना में हाजीपुर आरपीएफ पुलिस ने बुधवार को कर्मभूमि अप एक्सप्रेस ट्रेन से गांजा की एक बड़ी खेप पकड़ी है. ट्रेन की विकलांग बोगी में दो बैग में छिपा कर रखे गये छह बंडलों में बरामद गांजा उत्तम क्वालिटी का बताया गया है. 12 किलो गांजे की कीमत एक लाख 20 हजार रुपये बतायी गयी है. हालांकि इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.जानकारी के अनुसार पटना कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली कि कर्मभूमि
अप एक्सप्रेस से गांजे की एक बड़ी खेप लेकर धंधेबाज जा रहे हैं. कस्टम इंस्पेक्टर अनंता मेहता के नेतृत्व में दुर्गा चौधरी और अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह आनन-फानन में हाजीपुर स्टेशन पर पहुंचे. उनलोगों ने इसकी सूचना हाजीपुर जीआरपी थानाध्यक्ष महेंद्र चौधरी को दी. आरपीएफ के अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार पासवान,अशोक यादव और सशस्त्र बल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हो गये.
जैसे की ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आकर रुकी कि कस्टम विभाग और आरपीएफ के पदाधिकारियों ने ट्रेन को चारों तरफ से घेर लिया. जवानों ने एक-एक बोगी की सघन तलाशी शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस ने ट्रेन के विकलांग बोगी से काले और कत्थई रंग की दो बैगों को लावारिस हालत में बरामद किया. उसकी तलाशी ली गयी, और दो-दो किलो के छह बंडलोंं में गांजा बरामद किया.
छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज वहां से खिसक गये.
बीती 27 फरवरी को भी बरामद हुआ था गांजा : पटना कस्टम विभाग की सूचना एक माह पहले ही हाजीपुर आरपीएफ ने एक क्विंटल 20 किलो गांजा बरामद किया था. यह गांजा न्यू जलपाईगुड़ी के स्लीपर बोगी से बरामद हुआ था. बरामद गांजे की कीमत बारह लाख रुपये बतायी गयी थी. इसी ट्रेन की जांच के क्रम में अगले दिन 28 फरवरी को सोनपुर जीआरपी ने बारह किलो गांजा बरामद किया था, जिसकी कीमत दो लाख रुपये बतायी गयी थी. दोनों ही मामलों में किसी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें