17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुखपति ने डीलर के खिलाफ दिया आवेदन

महनार : प्रखंड प्रमुख पति बालदेव राय ने महनार थानाध्यक्ष को दिये गये आवेदन में कहा है कि जनवितरण विक्रेता गंगा प्रसाद राय व सुरेश पासवान के द्वारा उपभोक्ता को अनाज नहीं देने की लिखित शिकायत उपभोक्ताओं ने प्रमुख को दी थी. इस संबंध में एमओ और एसडीओ से मौखिक शिकायत की थी. इसके बाद […]

महनार : प्रखंड प्रमुख पति बालदेव राय ने महनार थानाध्यक्ष को दिये गये आवेदन में कहा है कि जनवितरण विक्रेता गंगा प्रसाद राय व सुरेश पासवान के द्वारा उपभोक्ता को अनाज नहीं देने की लिखित शिकायत उपभोक्ताओं ने प्रमुख को दी थी. इस संबंध में एमओ और एसडीओ से मौखिक शिकायत की थी. इसके बाद 17 मार्च को प्रमुख ने एमओ से दोनों डीलरों के विरुद्ध लिखित शिकायत की. एमओ ने जांच कर प्रतिवेदन एसडीओ को दिया है. एसडीओ के यहां पंद्रह राशन कार्ड जमा है.

जांच में गंगा प्रसाद राय पर आरोप सिद्ध हो रहा है. इसलिये पूरे मामले को मुद्दे से भटकाने के लिए उन पर महिन्दवारा पंचायत के एक जनवितरण विक्रेता ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए महनार थाने में आवेदन दिया है, जो सरासर गलत है. उन्होंने लिखा है कि महिन्दवारा के जनवितरण विक्रेता गंगा प्रसाद राय ने मुझ पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए

थाने में आवेदन दिया है. बालदेव राय ने अपने मोबाइल नंबर जांचने का भी आग्रह किया है, ताकि सत्यता सामने आ सके. बालदेव राय ने लिखा है कि गंगा प्रसाद राय के जगह पर उसका शाला राकेश कुमार जो सहदेई बुजुर्ग में प्रखंड में शिक्षक के पद पर कार्यरत है, उसके द्वारा फर्जी ढंग से हस्ताक्षर कर अनाज का उठाव कर कालाबाजार में बेच दिया गया.

बालदेव राय ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह किया है.
खून के धब्बे से मिला शव का सुराग
वारदात. मां को बंधक बना सोयी हालत में अपराधियों ने मासूम को किया था अगवा
घटना का मूल कारण जानने के लिए छानबीन में जुटी है पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें