टेंपोंचालक ने युवक को पीटा, विरोध में लोगों ने जाम की सड़क

महनार : सड़क पर टेंपों खड़ा करने के विवाद में टेंपों चालकों ने एक युवक को मारपीट कर जख्मी दिया. मारपीट से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर मोहिउद्दीन नगर को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची महनार थाने की पुलिस ने सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोगों पर लाठियां चलाने को लेकर जमकर हंगामा किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 3:53 AM

महनार : सड़क पर टेंपों खड़ा करने के विवाद में टेंपों चालकों ने एक युवक को मारपीट कर जख्मी दिया. मारपीट से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर मोहिउद्दीन नगर को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची महनार थाने की पुलिस ने सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोगों पर लाठियां चलाने को लेकर जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह महनार नगर के सरस्वती रोड निवासी गरीबन उर्फ राजू कुमार बाजार से घर जा रहे थे. घर जाने वाली गली के सामने टेंपों खड़ा था.

गरीबन ने टेंपों को रास्ते से हटाने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और टेंपों चालक ने गरीबन के साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया. मारपीट के घटना से स्थानीय लोग उग्र हो गये और टेंपों चालकों पर सड़क पर जबरदस्ती गाड़ी लगाने का आरोप लगाते हुए हल्ला बोल दिया. लोगों के इस पलटवार में एक टेंपों का शीशा टूट गया. लोगों ने टेंपों चालकों की मनमानी और उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर हाजीपुर मोहिउद्दीन नगर एसएच 93 को नया रोड में टावर के निकट जाम कर दिया. लोगों के हंगामे की सूचना पर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों पर डंडा चला दिया. जिसके बाद लोग और आक्रोशित हो गये और पुलिस पर पीड़ित को ही प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर उपस्थित अन्य लोगों के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए. लोगों की मांग थी कि टेंपों सड़क पर खड़ा करने से रोका जाये और मारपीट के जिम्मेवार टेंपों चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाये. थानाध्यक्ष ने मारपीट में जख्मी गरीबन से बयान लिया है.

घटना के बाद से यहां तनाव बना हुआ है. स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत के कारण टेंपों चालकों का मनोबल बढ़ा हुआ है. टेंपों को सड़क पर ही लगाकर ये लोग सवारी बैठाते हैं और मना करने पर मारपीट करने लगते हैं. लोगों ने कहा कि अभी कुछ माह पूर्व ही ऐसी ही एक घटना को लेकर यहां जमकर बवाल हुआ था. अगर समय रहते प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो लोग आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version