13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस निकाल माता की प्रतिमा को कराया भ्रमण

महुआ : प्रखंड क्षेत्र के हरपुर ओस्ती चौक पर दुर्गा मंदिर परिसर में स्थापित की गयी मां दुर्गा की प्रतिमा के पूर्व श्रद्धालु भक्तों ने माता की प्रतिमा को लेकर क्षेत्र में भ्रमण किया. हाथी-घोड़े, बैंड बाजे के साथ निकाली गयी क्षेत्र भ्रमण यात्रा को लेकर इसे देखने तथा माता की दर्शन को सड़क के […]

महुआ : प्रखंड क्षेत्र के हरपुर ओस्ती चौक पर दुर्गा मंदिर परिसर में स्थापित की गयी मां दुर्गा की प्रतिमा के पूर्व श्रद्धालु भक्तों ने माता की प्रतिमा को लेकर क्षेत्र में भ्रमण किया. हाथी-घोड़े, बैंड बाजे के साथ निकाली गयी क्षेत्र भ्रमण यात्रा को लेकर इसे देखने तथा माता की दर्शन को सड़क के दोनों किनारे लोगों की भीड़ घंटों जमी रही.

गौरतलब हो कि वर्षों से स्थित उक्त मंदिर परिसर में माता की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर ग्रामीणों के सहयोग राशि से यूपी के बनारस से लाख रुपये की लागत से सुंदर और आकर्षक मूर्ति लायी गयी है. इसे मंदिर परिसर में आमलोगों के दर्शन के लिए स्थापित की गयी प्रतिमा स्थापित के पूर्व स्थानीय सतीश महतो, विनोद चौधरी, गौरव झा, रामचंद्र चौधरी, युवा समाजसेवी देवकुमार चौधरी, विपिन कुमार, डॉ नरेश कुमार, अनिल चौधरी, सत्येंद्र प्रसाद यादव, अमर कुशवाहा, जगदेव राम, सूरज चौधरी के साथ अन्य लोगों ने मंदिर परिसर से जुलूस निकाल मिरजानगर, डोगरा, हसनपुर ओस्ती, मोकररी, चकमजाहिद,

परसौनिया, रसूलपुर मोबारक आदि गांवोंं में गाजे-बाजे के साथ भ्रमण करने के बाद मंदिर परिसर पहुंचे, जहां विधिवत पूजा-पाठ करने के बाद मां की प्रतिमा स्थापित की गयी. प्रतिमा स्थापित किये जाते ही महिलाओं तथा कुमारी कन्यायों की भीड़ विशेष पूजा के लिए उमड़ पड़ी.

सप्तमी आज, खुलेगा माता का पट : देसरी. चैत रामनवमी पूजा को लेकर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में छह जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. सभी दुर्गा मंदिरों पर माता का पट खुलेगा. पूजा को लेकर क्षेत्र में भक्तिभाव का माहौल बना हुआ है. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. मूर्ति कलाकारों के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा बनायी गयी है और अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, रामपुर बघेल के दुर्गा मंदिर पर भव्य पंडाल बनाया गया है. वहां विगत पचास वर्षों से पूजा होती आ रही है. इसको लेकर इस वर्ष बंगाल के कारीगरों के द्वारा 65 फुट ऊंचा भव्य पंडाल बनाया गया है.
पंडाल लखीसराय स्थित अशोक धाम के तर्ज पर पांच लाख की लागत से बनायी गयी है. दुर्गा मंदिर वैष्णवी माता रामपुर वघेल वाली के नाम से क्षेत्र में प्रसिद्ध है. कलश स्थापना के दिन से ही गांव के सभी लोग सात्विक भोजन कर रहे हैं. क्षेत्र के रामपुर कुम्हरकोल, चकेयाज, फतेहपुर बुजुर्ग, बाजितपुर चकस्तुरी पर भी माता की मूर्ति स्थापित की गयी है और भव्य पंडाल बनाया गया है. साथ ही मेला भी लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें