आस्था . नदी घाटों पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ
Advertisement
पावन पर्व छठ पर छलक उठी आस्था
आस्था . नदी घाटों पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ हाजीपुर : लोक आस्था के पर्व चैती छठ के अवसर पर नगर में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण बना रहा. छठ पर्व के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन रविवार को छठ व्रतियों ने गंगा-गंडक के विभिन्न घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ […]
हाजीपुर : लोक आस्था के पर्व चैती छठ के अवसर पर नगर में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण बना रहा. छठ पर्व के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन रविवार को छठ व्रतियों ने गंगा-गंडक के विभिन्न घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. इसके पहले व्रतियों ने निर्जला उपवास पर रहते हुए अपने-अपने घरों में नियम-निष्ठा के साथ छठ पूजा का प्रसाद बनाया. प्रसाद बनाने और सूप-दउड़ा सजाने के बाद व्रती अपने स्थानीय घाटों और तालाबों की ओर चल पड़े. वहां पहुंच कर भगवान भास्कर की अाराधना की. व्रतियों ने परिवार की सुख-शांति के साथ-साथ लोक मंगल की कामना की. सांध्य अर्घ के दौरान नगर के कोनहारा घाट, सीढ़ी घाट,
पुल घाट, कदम घाट समेत अन्य घाटों पर उत्सवी माहौल रहा. इन घाटों पर छठ व्रतियों के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. आवासीय परिसरों से लेकर नदी घाटों तक छठ मइया के गीत गूंजते रहे. प्रशासन द्वारा नगर के खतरनाक घाटों को चिह्नित कर सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये थे. अर्घ के दौरान छठव्रती गहरे पानी में न चले जायें, इसके लिए नदी में बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग कर दी गयी थी.
व्रतियों ने दिया अर्घ : गोरौल. लोक आस्था का महापर्व चैती पर छठ व्रतियों ने रविवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ दिया. सोमवार को प्रातःकालीन अर्घ देंगे. इसके बाद व्रती अन्न जल ग्रहण करेंगे. पातेपुर ग्रामीण संवाददाता के अनुसार, प्रखंड में छठव्रतियों ने सूर्य उपासना का चार दिवसीय चैती छठ के तहत संध्या में डूबते सूर्य को अर्घ दिया.
जिले में छठ के गीतों से भक्तिमय हुआ माहौल, व्रतियों व परिजनों में था उत्साह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement