किराना दुकान का शटर तोड़ कर हजारों की चोरी
अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हाजीपुर सदर : नगर थाना क्षेत्र के जढुआ पुरानी बाजार के समीप शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान का शटर तोड़ कर हजारों रुपये के सामान सहित 20 हजार नकद लेकर फरार हो गये. इधर, किराना दुकान में चोरी की खबर फैलते […]
अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज
हाजीपुर सदर : नगर थाना क्षेत्र के जढुआ पुरानी बाजार के समीप शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान का शटर तोड़ कर हजारों रुपये के सामान सहित 20 हजार नकद लेकर फरार हो गये. इधर, किराना दुकान में चोरी की खबर फैलते ही आसपास के कई दुकानदार जुट गये. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस संबंध में किराना दुकान के संचालक अजय साह ने नगर थाने में एक प्राथमिकी अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज करायी. प्राथमिकी में बताया कि जढुआ पुरानी बाजार के समीप सोनम किराना दुकान के नाम से मेरी किराना की दुकान है.
रविवार की सुबह जब में अपनी दुकान पर आया, तो दुकान का शटर टूटा हुआ था. जब दुकान के अंदर प्रवेश किया, तो दुकान के गल्ले का ताला भी टूटा हुआ था. इसमें बीस हजार नकद था, वह भी गायब था. साथ ही दुकान में रखा लगभग तीस हजार रुपये के किराना का सामान भी चोर लेकर फरार हो गये.