देसरी : रामनवमी एवं दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है. देसरी थाने पर बीडीओ अभ्युदय एवं थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सुरक्षित रूप से तैनात रहेंगे. बाजार में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अवधेश सिंह दंडाधिकारी एवं पुअनि तालेश्वर टुडु, नयागंज में पीओ अजय कुमार दंडाधिकारी एवं सअनि मिथलेश कुमार, चांदपुरा ओपी पर अंचलाधिकारी प्रकाश कुमार सिन्हा, ओपी अध्यक्ष सरफराज अहमद तैनात रहेंगे.
सहदेई बुजुर्ग ओपी पर बीडीओ धीरज कुमार एवं ओपी अध्यक्ष ज्योति कुमारी मौजूद रहेंगे. मंगल हाट सराय धनेश में सीओ राजबहादुर प्रसाद गुप्ता दंडाधिकारी पुअनि जहांगीर तैनात रहेंगे. कुम्हारकोल दुर्गा स्थान पर दंडाधिकारी के रूप में बीइओ जय प्रकाश एवं सअनि कन्हैया प्रसाद को तैनात किया गया है.