भगवान भास्कर से मांगी सुख और समृद्धि
आस्था. उदीयमान सूर्य को व्रतियों व श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ, गूंजते रहे छठ के गीत हाजीपुर : सोमवार को उगते सूर्य की उपासना के साथ चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो गया. लोक आस्था के इस महापर्व के अवसर पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ देकर सुख, शांति और समृद्धि की लोकमंगल […]
आस्था. उदीयमान सूर्य को व्रतियों व श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ, गूंजते रहे छठ के गीत
हाजीपुर : सोमवार को उगते सूर्य की उपासना के साथ चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो गया. लोक आस्था के इस महापर्व के अवसर पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ देकर सुख, शांति और समृद्धि की लोकमंगल की कामना की. सोमवार की अहले सुबह से ही नगर के कौनहारा घाट, कौशल्या घाट, सीढ़ी घाट, क्लब घाट, कदम्ब घाट, पुल घाट, बालादास घाट समेत अन्य घाटों पर सूर्योपासना के लिए छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी.
सूर्योदय के साथ ही छठ व्रतियों ने नदी के जल में खड़े होकर उदीयमान सूर्य को अर्घ देना शुरू कर दिया. सूर्योपासना के बाद व्रतियों ने घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं को छठ का प्रसाद खिलाया. नदी घाटों पर इस दौरान श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना रहा. घाटों पर छठ मइया के गीतों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. घाटों पर श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला अनुष्ठान के अंत तक चलता रहा.
जिला प्रशासन ने किया सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
छठ पूजा के दौरान नगर के स्नान घाटों पर जिला प्रशासन ने काफी पुख्ता इंतजाम कर रखा था. नदी में बोट पर सवार एसडीआरफ की टीम निगरानी कर रही थी. जिला पुलिस की ओर से सभी घाटों पर महिला पुलिस बल को तैनात किया गया था. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में चिकित्सा टीम की प्रतिनियुक्ति घाटों पर की गयी थी. वहीं, दूसरी ओर छठव्रतियों के अलावा वैसे श्रद्धालु भी घाटों पर पहुंचे थे, जिनके यहां छठ नहीं होती है.
ये घाटों पर किसी व्रती के पास जाकर सूर्य को अर्घ देने के लिए पहुंचे थे. इन श्रद्धालुओं की भी आस्था देखते बन रही थी. वहीं घाटों पर छठ के गीत लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहे थे.