थाने में पति पर दर्ज करायी प्राथमिकी
जंदाहा : थाना क्षेत्र के अरनियां गांव निवासी अशर्फी चौधरी के पुत्री अशर्फी गुड़िया कुमारी ने अपने ससुराल वालों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लिखित आवेदन में उसने पति अखिलेश चौधरी, ससुर मनीक लाल चौधरी, सास धर्मशीला देवी, जेठानी गीता देवी-पति अवधेश चौधरी के ऊपर मारपीट करने एवं धमकी देने के आरोप में […]
जंदाहा : थाना क्षेत्र के अरनियां गांव निवासी अशर्फी चौधरी के पुत्री अशर्फी गुड़िया कुमारी ने अपने ससुराल वालों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लिखित आवेदन में उसने पति अखिलेश चौधरी, ससुर मनीक लाल चौधरी, सास धर्मशीला देवी, जेठानी गीता देवी-पति अवधेश चौधरी के ऊपर मारपीट करने एवं धमकी देने के आरोप में जंदाहा थाने में कांड संख्या 48/17 दर्ज करायी है. मायके के लोगों ने पंचायत कर उन्हें बहुत समझाया, लेकिन उन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा.
आवेदिका का कहना है कि हमारे ससुराल वाले कभी किसी वक्त मेरे साथ अनहोनी कर सकते हैं.