अपराधियों ने चाकू मार बाइक व बैग को लूटा
हाजीपुर : बाइक सवार अपराधियों ने महिंद्रा कंपनी के रीजनल पदाधिकारी को हथियार के बल पर लूट लिया. अपराधियों ने पदाधिकारी की नयी बाइक, लैपटॉप और बैग लूटा है. घटना मंगलवार की देर रात करीब 9.30 बजे हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर सदर थाना क्षेत्र में एकारा रेलवे गुमटी के समीप हुई. घायल रंजीत कुमार(39) पटना के […]
हाजीपुर : बाइक सवार अपराधियों ने महिंद्रा कंपनी के रीजनल पदाधिकारी को हथियार के बल पर लूट लिया. अपराधियों ने पदाधिकारी की नयी बाइक, लैपटॉप और बैग लूटा है. घटना मंगलवार की देर रात करीब 9.30 बजे हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर सदर थाना क्षेत्र में एकारा रेलवे गुमटी के समीप हुई. घायल रंजीत कुमार(39) पटना के महेंद्रू शाहगंज मोहल्ला निवासी अयोध्या प्रसाद का पुत्र है. वह महिंद्रा फाइनेंस कंपनी की मुजफ्फरपुर शाखा में रीजनल को-ऑर्डिनेटर पद पर पदस्थापित हैं. यह घटना तब हुई जब वे अपने कार्यालय का काम समाप्त कर देर शाम मुजफ्फरपुर से पटना लौट रहे थे.
स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए यहां सदर अस्पताल में भरती कराया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी के हाजीपुर के शाखा प्रबंधक पंकज कुमार भी सदर अस्पताल पहुंच गये. उन्होंने बताया कि रंजीत कुमार ने मंगलवार को ही मुजफ्फरपुर में बाइक खरीदी थी. नयी बाइक से वे पटना लौट रहे थे.