13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने किया एक ट्रक डिटर्जेंट पाउडर बरामद

सफलता. खालसा घाट से हुई बरामदगी छह लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ बिदुपुर : शराब मिलने की सूचना पर पहुंची प्रखंड पुलिस ने एक ट्रक गाइड सर्फ (डिटर्जेंट पाउडर) पकड़ा. पुलिस ने थाना क्षेत्र के चकौसन बाजार स्थित खालसा घाट से एक ट्रक अवैध सर्फ बरामद किया. छापेमारी का नेतृत्व कर […]

सफलता. खालसा घाट से हुई बरामदगी

छह लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
बिदुपुर : शराब मिलने की सूचना पर पहुंची प्रखंड पुलिस ने एक ट्रक गाइड सर्फ (डिटर्जेंट पाउडर) पकड़ा. पुलिस ने थाना क्षेत्र के चकौसन बाजार स्थित खालसा घाट से एक ट्रक अवैध सर्फ बरामद किया. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे सहायक अवर निरीक्षक भोला सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खालसा घाट से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बड़ी खेप आयी है और कई पिकअप से दियारा क्षेत्र में माल को खपाया जा रहा है. इस पर पुलिस सक्रिय हुई और आनन-फानन में खालसा घाट पहुंच कर उक्त ट्रक को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एएसआइ भोला सिंह ने बताया की जब जांच की गयी तो ट्रक ड्राइवर ने कोई सही कागजात नहीं दिखाये. हालांकि ट्रक पर गाइड सर्फ लदा है. पुलिस ने बताया कि ट्रक से अनलोड कर रहे
चार पिकअप ड्राइवर एवं दो लेबर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
थाना प्रभारी ललन चौधरी ने बताया कि ट्रक पर लोड सर्फ की जांच चल रही है. जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा. इधर, पुलिस हिरासत में बंद पिकअप का ड्राइवर पटना कच्ची दरगाह के अजय कुमार, गोकुलपुर के रूपेश कुमार एवं अन्य ने बताया कि कुतुबपुर बाजितपुर के कामेश्वर राय ने पिकअप को प्रत्येक पिकअप पंद्रह सौ रुपये भाड़े पर बात कर पटना एवं आसपास के इलाके में भेजने के लिए सर्फ लदवाया. हालांकि ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा. समाचार लिखे जाने तक एफआइआर की प्रक्रिया की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें