पोखर में डूबने से छात्रा की मौत

पातेपुर : थाना क्षेत्र के सैदपुर डुमरा गांव में बुधवार की सुबह पोखर में नहाने गयी 11 वर्षीया एक छात्रा की डूब कर मौत हो गयी. बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, स्थानीय डुमरा निवासी दिनेश राम की 11 वर्षीया पुत्री अंगीता कुमारी सुबह कोचिंग में पढ़ने गयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 3:37 AM

पातेपुर : थाना क्षेत्र के सैदपुर डुमरा गांव में बुधवार की सुबह पोखर में नहाने गयी 11 वर्षीया एक छात्रा की डूब कर मौत हो गयी. बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, स्थानीय डुमरा निवासी दिनेश राम की 11 वर्षीया पुत्री अंगीता कुमारी सुबह कोचिंग में पढ़ने गयी थी. वह गांव के ही मिडिल स्कूल में तीसरे वर्ग की छात्रा थी.

कोचिंग से घर आने के बाद नहाने के लिए घर के निकट स्थित पोखर में चली गयी थी. बताया गया कि जेसीबी से मिट्टी की कटाई किये जाने के कारण तालाब काफी खतरनाक हो चुका है. किनारे ही करीब 20 फुट गहरा है. गांव के लोग पोखर में नहाने धोने जाने से भी डरते हैं. बच्ची भी तालाब में कभी नहाने नहीं जाती थी, लेकिन बुधवार की सुबह वह तालाब में नहाने चली गयी. नहाने के दौरान गहरा पानी होने के कारण वह डूब गयी.

गांव वालों के सहयोग से बच्ची को पानी से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृत बच्ची अंगीता दिनेश राम की तीन संतानों में सबसे बड़ी थी. दिनेश को दो पुत्री और एक पुत्र है. अंगीता पढ़ाई में काफी तेज थी. उसकी मौत से परिवार और मोहल्ले में मातम छा गया. हादसे की खबर पातेपुर थाने को दी गयी. मृतका के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version