दुखद. पेशे से मनरिया था गणेश राय, पूजा करने के लिए निकला था घर से
Advertisement
गंडक में नाव डूबी, एक की मौत
दुखद. पेशे से मनरिया था गणेश राय, पूजा करने के लिए निकला था घर से वैशाली : लालगंज थाना क्षेत्र के मंसुरिया घाट पर गंडक में नाव डूबने से एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. मृतक गणेश राय (55) वैशाली थाना क्षेत्र के राहिमपुर गांव निवासी झोटी राय का पुत्र था. वह पेशे […]
वैशाली : लालगंज थाना क्षेत्र के मंसुरिया घाट पर गंडक में नाव डूबने से एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. मृतक गणेश राय (55) वैशाली थाना क्षेत्र के राहिमपुर गांव निवासी झोटी राय का पुत्र था. वह पेशे से मनरिया (मानर बजाने वाला) था. यह घटना तब हुई जब वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ रामनवमी के अवसर पर पूजा कराने के लिए मंसुरिया गांव स्थित अमर बाबा स्थान पर जा रहा था. घटना मंगलवार की देर शाम की है. बुधवार की सुबह उसका शव स्थानीय लोगों ने मछुआरों की मदद से बरामद किया.
जानकारी के अनुसार रामनवमी के अवसर पर अमर बाबा स्थान पर पूजा कराने के लिए गणेश राय अपने पांच अन्य साथियों के साथ नाव से जा रहा था. बीच नदी में नाव जैसे ही पहुंची कि अचानक नाव में पानी घुसने लगा. जब तक नाविक कुछ समझ पाता, अचानक नाव डूब गयी. नाव पर सवार नाविक सहित अन्य पांच लोग तैर कर बाहर निकल गये,
लेकिन गणेश राय की डूबने से मौत हो गयी. नाव डूबने की जानकारी मिलते ही स्थानीय नाविक और मछुआरे वहां पहुंचे. गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद गणेश राय का शव बरामद किया.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव पहुंचते ही गणेश के घर में कोहराम मच गया. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के चाचा प्रभु राय ने बताया कि गणेश राय ही मानर बजा कर परिवार का भरण-पोषण करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement