बाइक की ठोकर से युवक की मौत, एनएच जाम

भगवानपुर (वैशाली) : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के पास शुक्रवार की देर रात बाइक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक सुनील कुमार (30 वर्ष) रतनपुरा गांव का रहनेवाला था. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 4:01 AM

भगवानपुर (वैशाली) : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के पास शुक्रवार की देर रात बाइक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक सुनील कुमार (30 वर्ष) रतनपुरा गांव का रहनेवाला था. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक मुजफ्फरपुर निवासी विजय सिंह का पुत्र शशि रंजन, जबकि दूसरा पटना निवासी बालेश्वर प्रसाद का पुत्र राजेश कुमार शामिल हैं.

घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए भगवानपुर पीएचसी में भरती कराया. शनिवार की सुबह शव पहुंचते ही लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. बाद में पारिवारिक लाभ के तहत मुआवजा मिलने के बाद मामला शांत हुआ. घटना तब हुई जब बुलेट बाइक पर सवार दोनों युवक मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे. इस दौरान रतनपुरा चौक के पास सड़क पार कर रहा सुनील कुमार राय बुलेट से टकरा गया. ठोकर के बाद बुलेट सड़क किनारे

बाइक की ठोकर से युवक…
गड्ढे में जाकर पलट गयी और बुलेट सवार दोनों युवक गिर कर जख्मी हो गये. घटनास्थल पर ही सुनील की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल शशि रंजन का पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. राजेश कुमार का पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इधर, शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद सुनील का शव पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. एनएच जाम होने और वाहनों की आवाजाही ठप होने के कारण वहां अफरा-तफरी मच गयी. भगवानपुर के बीडीओ मौके पर पहुंचे और पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये मृतक के परिजनों को दिये. इसके बाद जाम हटा.

Next Article

Exit mobile version