बाइक की ठोकर से युवक की मौत, एनएच जाम
भगवानपुर (वैशाली) : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के पास शुक्रवार की देर रात बाइक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक सुनील कुमार (30 वर्ष) रतनपुरा गांव का रहनेवाला था. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में […]
भगवानपुर (वैशाली) : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के पास शुक्रवार की देर रात बाइक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक सुनील कुमार (30 वर्ष) रतनपुरा गांव का रहनेवाला था. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक मुजफ्फरपुर निवासी विजय सिंह का पुत्र शशि रंजन, जबकि दूसरा पटना निवासी बालेश्वर प्रसाद का पुत्र राजेश कुमार शामिल हैं.
घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए भगवानपुर पीएचसी में भरती कराया. शनिवार की सुबह शव पहुंचते ही लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. बाद में पारिवारिक लाभ के तहत मुआवजा मिलने के बाद मामला शांत हुआ. घटना तब हुई जब बुलेट बाइक पर सवार दोनों युवक मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे. इस दौरान रतनपुरा चौक के पास सड़क पार कर रहा सुनील कुमार राय बुलेट से टकरा गया. ठोकर के बाद बुलेट सड़क किनारे