जुटेंगे देश-विदेश के कबीरपंथी संत

हाजीपुर : आगामी जून माह में सोनपुर में जुटेंगे देश-विदेश के कबीर पंथी साधु-संत. 11 से 13 जून तक अखिल भारतीय विश्व शांति सात्विक महायज्ञ का आयोजन होगा. जिसमें भारत के अलावा अन्य देशों के कबीर पंथी आचार्य, मंडलेश्वर, संत और महंत भाग लेंगे. महंत श्री सिंधु मुनि साहेब के संयोजकत्व में साधु गाछी सोनपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

हाजीपुर : आगामी जून माह में सोनपुर में जुटेंगे देश-विदेश के कबीर पंथी साधु-संत. 11 से 13 जून तक अखिल भारतीय विश्व शांति सात्विक महायज्ञ का आयोजन होगा. जिसमें भारत के अलावा अन्य देशों के कबीर पंथी आचार्य, मंडलेश्वर, संत और महंत भाग लेंगे.

महंत श्री सिंधु मुनि साहेब के संयोजकत्व में साधु गाछी सोनपुर में आयोजित होने वाले महायज्ञ की तैयारी को लेकर रविवार को संतों एवं ग्रामीणों की संयुक्त बैठक होगी. इस संबंध में अखिल भारतीय कबीर विचार मंच के राष्ट्रीय महामंत्री महंत साहेब रमेश दास ने बताया कि बैठक में तैयारी संबंधी केंद्रीय समिति का गठन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version