ग्रामीणों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण
महनार : प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत महनार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 20 के बीपीएल परिवारों के बीच गैस का कनेक्शन व सिलिंडर का वितरण वार्ड पार्षद सुरेश प्रसाद सिंह, गौरी इंटर प्राइजेज के कर्मी मो चांद आलम के द्वारा किया गया. वहीं उपभोक्ताओं से चूल्हे का दाम 990 रुपये और गैस के […]
महनार : प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत महनार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 20 के बीपीएल परिवारों के बीच गैस का कनेक्शन व सिलिंडर का वितरण वार्ड पार्षद सुरेश प्रसाद सिंह, गौरी इंटर प्राइजेज के कर्मी मो चांद आलम के द्वारा किया गया. वहीं उपभोक्ताओं से चूल्हे का दाम 990 रुपये और गैस के लिए 805 रुपये लिये गये. इसके पूर्व इसी वार्ड की 40 बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन दिये जा चुके हैं. योजना का लाभ लेनेवालों में सुहानी कुमारी, मुन्नी देवी, गुलबिया देवी, पार्वती देवी, मंजू देवी, रामपति देवी, सुधा देवी, पूनम देवी, इसरी देवी, राजकली देवी आदि शामिल हैं. इस अवसर पर रामलखन मांझी, मनोज कुमार, जयनारायण मांझी, बालेश्वर पासवान आदि उपस्थित थे.