सर्वधर्म समभाव की भूमि है वैशाली

वैशाली महोत्सव. शुरू होगा बौद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का होगा िनर्माण तीन दिवसीय महोत्सव का हुआ उद्घाटन वैशाली : वैशाली किसी परिचय की मुहताज नहीं है. यह सर्व धर्म समभाव की पावन भूमि है. इसके समुचित विकास के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है. ये बातें पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 3:53 AM

वैशाली महोत्सव. शुरू होगा बौद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का होगा िनर्माण

तीन दिवसीय महोत्सव का हुआ उद्घाटन
वैशाली : वैशाली किसी परिचय की मुहताज नहीं है. यह सर्व धर्म समभाव की पावन भूमि है. इसके समुचित विकास के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है. ये बातें पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव -2017 के उद्घाटन भाषण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि पातेपुर में पंछी विहार, अभिषेक पुष्करणी की सौंदर्यीकरण एवं वैशाली में पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए एक ओर युवा हॉस्टल बनाने की बात कही. कला,
युवा एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि छह माह के अंदर वैशाली की 72 एकड़ अधिग्रहित भूमि में बौद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के निर्माण का कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा. इसके लिए 152 करोड़ की राशि निर्गत कर दी गयी. उन्होंने कहा कि बिहार में पहली बार वैशाली में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया.
इसके लिए 30 लाख की राशि दी गयी थी. अभिषेक पुष्करणी के जीर्णोद्धार के लिए भी कला एवं संस्कृति विभाग से राशि देने की बात कही. इसके अलावा वैशाली के विधायक राजकिशोर सिंह, विधायक प्रेमा चौधरी ने भी अपनी बातें रखी. वहीं आगत अतिथियों को बुके एवं शाल देकर जिलाधिकारी रचना पाटील ने सम्मानित किया. इससे पहले वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार अभिषेक पुष्करणी के उत्तर-पूरबी तट पर डीएम द्वारा कलश पूजन किया गया. तत्पश्चात कलश को स्काउट एवं गाइड के छात्र- छात्राओं द्वारा गाजे -बाजे के साथ महोत्सव स्थल के लिए रवाना किया गया. इस यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण व छात्र-छात्राएं शामिल हुए. सभी ने भगवान महावीर व वैशाली महोत्सव की जय, का जयकारा लगाते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ कलश व ध्वज को मुख्य स्थल तक पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version