वैशाली : वैशाली महोत्सव 2017 के अवसर पर महिला महोत्सव का भी आयोजन किया गया है. जिसका नेतृत्व सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई की स्मिता कुमारी कर रही थी. इसका मुख्य आकर्षण इस बार बेटी बचाओ, बेटी पढाओ है. इसमें सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के बीच भाषण, क्विज,
पेंटिंग व संगीत प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दर्शकों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूक किया गया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी सांस्कृतिक कार्यक्रम में आंचल कुमारी की दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर गायी गीत-की जानती जे जारल जैबू आग में दहेज के, पर दर्शकों ने खुब तालियां बजायी.