14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पादकों को मिलेगा प्रशिक्षण

* लीची महोत्सव रथ को डीएम ने किया रवानाहाजीपुर : लीची की फसल की उत्पादकता एवं गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लीची महोत्सव का शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने इसके प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर महोत्सव का शुभारंभ किया. प्रचार वाहन जिले के सभी प्रखंडों में प्रचार अभियान चला कर लीची उत्पादकों […]

* लीची महोत्सव रथ को डीएम ने किया रवाना
हाजीपुर : लीची की फसल की उत्पादकता एवं गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लीची महोत्सव का शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने इसके प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर महोत्सव का शुभारंभ किया. प्रचार वाहन जिले के सभी प्रखंडों में प्रचार अभियान चला कर लीची उत्पादकों को फसल की उत्पादकता एवं गुणवत्ता बढ़ाने संबंधित जानकारी देगा.

जिला उद्यान कार्यालय के तत्वावधान में इस कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी ओम प्रकाश मिश्र एवं परियोजना निदेशक आत्मा वैशाली आत्मा कुमार सिंह मौजूद थे.

उद्यान पदाधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि प्रचार के दौरान किसानों को जानकारी दी जायेगी कि लीची की फसल को कब कौन सी शष्य क्रिया करनी है, जिससे उत्पादन में वृद्धि होगी. लीची की फसल को फल छेदक कीटाणुओं से काफी नुकसान होता है. इसकी वजह लीची की गुणवत्ता में कमी आती है.

श्री मिश्र ने कहा कि इन कीड़ों पर नियंत्रण के लिए किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर फेरोमोन ट्रेप तथा 50 प्रतिशत के अनुदान पर नीम की कीटनाशक दिया जायेगा. इसके साथ ही लीची की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए 90 प्रतिशत के अनुदान पर जिंक एवं बोरौन दिया जायेगा.

पंचायत से जिला स्तर तक लीची उत्पादकों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. लीची महोत्सव कार्यक्रम के तहत लीची की तुड़ाई और बिक्री के लिए किसानों को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी, जिसमें अनुदानित दर पर प्लास्टिक कैरेट की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें