इनोवा व टेंपो की टक्कर में दो की मौत, दो जख्मी
बिदुपुर(वैशाली) : हाजीपुर-जंदाहा एनएच 103 पर इनोवा कार और टेंपो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र में मंझौली चौक पर गुरुवार को अहले सुबह हुई. मृतकों में पटना का टेंपो चालक व दूसरा सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के विक्रमपुर […]
बिदुपुर(वैशाली) : हाजीपुर-जंदाहा एनएच 103 पर इनोवा कार और टेंपो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र में मंझौली चौक पर गुरुवार को अहले सुबह हुई. मृतकों में पटना का टेंपो चालक व दूसरा सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी मुखलाल राम का पुत्र दिलीप राम (20) शामिल है. टेंपो चालक के नाम-पते की जानकारी नहीं हो पायी है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने पहले घटनास्थल और बाद में दिलीप का शव रखकर सहदेई में सड़क जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी.
चेन्नई के त्रिपुर में मजदूरी करने वाले देसरी थाने
इनोवा व टेंपो की टक्कर…
के बहसी गांव के रूपेश राम, सहदेई के विक्रमपुर गांव के गणेश राम और उसका छोटा भाई दिलीप राम पटना जंकशन से टेंपो रिजर्व कर घर लौट रहे थे. मंझौली चौक पर रहने वाली बहन को कुछ सामान देने के लिए रूपेश टेंपो को साइड करा कर रिश्तेदार के आने का इंतजार कर रहा था. इसी बीच हाजीपुर की ओर जा रही इनोवा कार ने टेंपो में टक्कर मार दी. टेंपो को कुछ दूरी तक घसीटते हुए कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इस घटना में टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों ने तीनों घायल को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां से तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान दिलीप राम की मौत हो गयी. बिदुपुर के थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी ने बताया की इनोवा पर सवार सभी लोग घटना के बाद भाग निकले. पता चला है कि इनोवा का चालक नशे में था, जिसके कारण घटना हुई.