युवाओं ने की बुद्ध मूर्ति स्थल की सफाई

हाजीपुर : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय त्रिमूर्ति चौक स्थित बुद्ध मूर्ति और इसके आसपास सफाई की गयी. इस दौरान भगवान बुद्ध की मूर्ति के चारों ओर सटे विज्ञापन एवं पोस्टरों को हटा दिया गया. डिवाइन इंडिया साइंस और स्प्रीच्युअल हैप्पीनेस एसोसिएशन दिशा के बैनर तले सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

हाजीपुर : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय त्रिमूर्ति चौक स्थित बुद्ध मूर्ति और इसके आसपास सफाई की गयी. इस दौरान भगवान बुद्ध की मूर्ति के चारों ओर सटे विज्ञापन एवं पोस्टरों को हटा दिया गया.

डिवाइन इंडिया साइंस और स्प्रीच्युअल हैप्पीनेस एसोसिएशन दिशा के बैनर तले सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों ने पहले भगवान बुद्ध की मूर्ति की सफाई कर उनका जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना कर विश्व शांति की प्रार्थना की. सदस्यों ने लोगों से धार्मिक स्थल पर पोस्टर न चिपकाने और गंदगी न फैलाने की गुहार लगायी. कार्यक्रम में एसोसिएशन के उमेश तिवारी, गणोश कुमार, कैलाश कुमार तांती, गुंजेश झा, सुबोध यादव, शांति शर्मा शामिल थे.

दूसरी ओर वल्र्ड प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन ने विश्व प्रार्थना दिवस मनाया. दिशा संस्था ने स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान परिसर में विश्व शांति की कामना के साथ ध्यान कर भगवान बुद्ध के संदेशों एवं दैवीय ऊर्जा को आत्म सात किया. कार्यक्रम का शुभारंभ सुधीर कुमार शुक्ला ने किया. उन्होंने कहा कि भाग-दौड़ के जीवन में शांति के लिए कुछ समय निकालना चाहिए. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रतिदिन ध्यान साधना करने का संकल्प लिया. दिशा के संस्थापक सचिव ने भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया.

कार्यक्रम में शिशिर कुमार बाबा, बबिता कुमारी, विनोद शंकरम, बच्चू सिंह, धनंजय कुमार सिंह, शकुंतला सिंह, राधा कांत तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version