शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

हाजीपुर : छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की शिक्षा नीति के खिलाफ शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला फूंका. नगर के गांधी चौक पर बिहार कोचिंग संस्थान अधिनियम 2010 का विरोध कर रहे सदस्यों ने कहा कि प्रदेश में चल रहे कोचिंग संस्थान बगैर निबंधन के चल रहे हैं. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

हाजीपुर : छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की शिक्षा नीति के खिलाफ शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला फूंका. नगर के गांधी चौक पर बिहार कोचिंग संस्थान अधिनियम 2010 का विरोध कर रहे सदस्यों ने कहा कि प्रदेश में चल रहे कोचिंग संस्थान बगैर निबंधन के चल रहे हैं.

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे छात्र राजद के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सुजीत कुमार कुशवाहा ने कहा कि बिहार कोचिंग संस्थान (नियंत्रण एवं विनियमन) अधिनियम 2010 को अधिनियमित हुए तीन साल हो गये. बिहार सरकार के मानव संसाधन विभाग ने इस कानून के आने के एक माह के अंदर सभी संस्थानों को निबंधन कराने का निदेश दिया था, लेकिन तीन साल पूरे होने जा रहे हैं अभी तक किसी भी संस्थान ने निबंधन नहीं कराया है और वे छात्रों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं.

वक्ताओं ने आरोप लगाया कि इस में प्रदेश के मंत्रियों की मिली भगत है. जिसके कारण ही संस्थान नियम-कानून की उपेक्षा कर रहे हैं. उन लोगों ने इस कारण की जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि आखिर किन कारणों से सरकार के आदेश की अवहेलना इन संस्थानों ने की, इसकी जांच होनी चाहिए.

इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव संतोष कानन, विनीत कश्यप, राजीव कुमार, मनटुन यादव, कुंदन कुशवाहा, नितेश कुमार, सैफ खान, राहुल राज, पंकज कुमार समेत अनेक छात्र और युवा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version