30 लाख की लेवी मांगनेवाला गिरफ्तार
भगवानपुर : भगवानपुर दरबार से 30 लाख रुपये की लेवी मांगनेवाले कथित माओवादी को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक गोरौल थाने के आदमपुर गांव के धीरेंद्र पांडेय का पुत्र प्रफुल्ल चंद्र गौरव बताया जाता है. उसने एक सप्ताह पूर्व दरबार की दीवार पर परचा चिपका कर लेवी मांगी […]
भगवानपुर : भगवानपुर दरबार से 30 लाख रुपये की लेवी मांगनेवाले कथित माओवादी को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक गोरौल थाने के आदमपुर गांव के धीरेंद्र पांडेय का पुत्र प्रफुल्ल चंद्र गौरव बताया जाता है.
उसने एक सप्ताह पूर्व दरबार की दीवार पर परचा चिपका कर लेवी मांगी थी. इसके अलावा उसने फोन और मैसेज भी भेजा था. पुलिस ने जिस मोबाइल नंबर से वह फोन करता था, उसकी जांच-पड़ताल शुरू की, तो वह सिम गोरौल थाना क्षेत्र के ही पवित्र ठाकुर के पुत्र सुनील कुमार का निकला और टावर लोकेशन की जांच में बेलवर मिल रहा था, लेकिन इसी बीच समाचार पत्रों में छपे मोबाइल नंबर को पढ़ने के बाद सुनील के होश उड़ गये और उसने अपने सिम की छानबीन शुरू की. उसने सिम न मिलने पर पुलिस से संपर्क किया और सुनील के पुलिस के पास आते ही सब कुछ साफ हो गया. सुनील ने पुलिस को बताया कि गौरव उसके बच्चों
को टय़ूशन पढ़ाया करता था. उसकी मोबाइल की दुकान है, जिस पर वह बराबर आया-जाया करता था. इसी दौरान गौरव ने उस सिम को उड़ा लिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गौरव को पकड़ने के लिए छापेमारी की. पुलिस को देखते ही गौरव भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया. इसके साथ ही एक सप्ताह से चल रहे नाटक का पटाक्षेप हो गया और दरबार के साथ स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है.