profilePicture

बरात जा रही बोलेरो पलटी

चालक समेत सात जख्मी, बोलेरो क्षतिग्रस्तप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 7:09 AM

चालक समेत सात जख्मी, बोलेरो क्षतिग्रस्त

हाजीपुर : अचानक सड़क पार कर रही एक नीलगाय को बचाने में बोलेरो चालक अनियंत्रित हो गया और बीच सड़क पर पलट गयी. घटना देर शाम हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र में एलएन कॉलेज के समीप हुई. वहां अफरातफरी मच गयी. इस दुर्घटना में बोलेरो का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए यहां सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बोलेरो पर सवार सात लोग जख्मी हो गये.
घायलों का इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भरती किया गया. यह घटना तब हुई, जब बेलोरो हाजीपुर से मुजफ्फरपुर एक बरात में जा रही थी. घायल चालक रंजीत शर्मा सराय थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव का रहनेवाला बताया गया है. उसकी हालत नाजुक बतायी गयी है. अन्य घायलों में सराय के प्रमोद कुमार सहित सात अन्य लोग शामिल हैं. इस घटना में बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
जानकारी के अनुसार सराय थाना क्षेत्र से रविवार की शाम एक बरात निकली थी. बरात मुजफ्फरपुर जा रही थी. इसी दौरान एनएच-77 पर लक्ष्मी नारायण कॉलेज के समीप अचानक एक नीलगाय सड़क पार करती हुए बीच सड़क पर आ गयी. नीलगाय को देख कर बोलेरो चालक ने इमरजेंसी में ब्रेक लगाया. अचानक ब्रेक लगाने से चालक ने नियंत्रण खो दिया. बोलेरो बीच सड़क पर पलट गयी. इस दौरान वहां अफरातफरी मच गयी. आसपास के लोग वहां जुट गये. लोगों ने घायलों को दूसरे वाहन को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचवाया.

Next Article

Exit mobile version