स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया

देसरी : महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह के तहत प्रखंड के दो स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया. उफरौल गांव के स्वतंत्रता सेनानी रामसागर प्रसाद सिंह के पत्नी रामर्त्ति देवी को उनके घर पर जाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभ्युदय एवं थानाध्यक्ष बबन बैठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 5:21 AM

देसरी : महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह के तहत प्रखंड के दो स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया. उफरौल गांव के स्वतंत्रता सेनानी रामसागर प्रसाद सिंह के पत्नी रामर्त्ति देवी को उनके घर पर जाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभ्युदय एवं थानाध्यक्ष बबन बैठा ने राज्य सरकार से प्राप्त प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

वहीं देसरी के स्वतंत्रता सेनानी डॉ भरत जयसवाल के पुत्र जयप्रकाश जयसवाल को बीडीओ एवं थाना अध्यक्ष सम्मानित किया. रामसागर सिंह सन 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में देसरी में रेल के पटरी उखड़ दिए थे, जब अंगरेजों के शासन चल रहा था. मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बलिंद्र सिंह, राजीव पटेल उर्फ पप्पू सिंह उपस्थित थे. सेनानी पुत्र जयप्रकाश ने बताया कि नीतीश कुमार के शराबबंदी करने से निचले स्तर के गरीब परिवार के लोगों में खुशहाली आयी है. खास कर जो मजदूर मजदूरी कर पैसा को शराब पी जाते थे. वह पैसा अब उनके घरों में जा रही है.

Next Article

Exit mobile version