स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएस कार्यालय पर किया प्रदर्शन

हाजीपुर : बिहार चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा के बैनर तले शनिवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने किया. इस अवसर पर आयोजित एक सभा में वक्ताओं ने 24 अप्रैल को पटना में आयोजित धरना प्रदर्शन को सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 12:03 AM

हाजीपुर : बिहार चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा के बैनर तले शनिवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने किया. इस अवसर पर आयोजित एक सभा में वक्ताओं ने 24 अप्रैल को पटना में आयोजित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की. सभा की समाप्ति पर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल सीएस से मिला और मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

साथ ही 12 सूत्री मांगों के संबंध में भी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सीएस से वार्ता की. स्थानीय 12 सूत्री मांगों में कर्मियों का वेतन भुगतान एक से पांच तारीख के बीच करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग एवं कुछ अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मियों का 34 दिनों की हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version