profilePicture

जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

विरोध. मांगों के समर्थन में एआइडीएसओ ने की नारेबाजीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 12:04 AM

विरोध. मांगों के समर्थन में एआइडीएसओ ने की नारेबाजी

लालगंज : शनिवार को लालगंज प्रखंड कार्यालय पर एआइडीएसओ के लालगंज इकाई के सदस्यों ने शिक्षा में सुधार एवं अपनी मांगों को लेकर जम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एआइडीएसओ के सदस्यों ने सर्व प्रथम लालगंज बाजार स्थित भगवान शंकर उच्च विद्यालय के प्रांगण से जुलूस के रूप में निकला. जुलूस जायसवाल चौक, नूनू बाबू चौक, गांधी चौक, थाना रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा. जुलूस का नेतृत्व एआइडीएसओ के राज्य उपाध्यक्ष शिवचंद्र कुमार ने किया.
इस दौरान एआइडीएसओ के सदस्यों ने हाथ में तख्ती लेकर विभिन्न प्रकार के नारों के साथ सरकार के शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया. प्रखंड कार्यालय पर जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. जिसका संचालन कर रहे बाबा सर ने कहा कि विद्यालयों में सही समय पर कोर्स पूरा करने, विद्यालयों में प्रयोग के कक्षाओं में प्रयोग करके दिखाने, अश्लील भोजपुरी गीतों को बंद कराने को लेकर संगठन सख्त है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव समाज की रीढ़ है. पढ़ाई लिखाई पर सबका अधिकार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा के निजी करण व व्यापारीकरण के कारण लाखों छात्र शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभाव है.
एआइडीएसओ के सदस्यों ने स्कूलों में पठन-पाठन का माहौल कायम करने, लालगंज प्रखंड को अनुमंडल बनाने, कंप्यूटर की पढ़ाई चालू करवाने, रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति करवाने, विद्यालय में शुद्ध पेय जल की व्यवस्था करवाने सहित पंद्रह सूत्री मांग प्रखंड कार्यालय को सौंपा. इस दौरान संगठन राजेंद्र शर्मा ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान सभा में प्रियंका कुमारी, कृष्णा कुमार, विकास कुमार, शिवचंद्र कुमार सहित सैकड़ों छात्र -छात्राएं शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version