स्वर्ण व्यवसायी पर हमले के विरोध में बंद रखीं दुकानें

दहशत. अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के पास स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर छह लाख रुपये लूटने के विरोध में स्वर्ण व्यवसायियों ने शनिवार को अपनी-अपनी दुकान बंद रखी. साथ ही धरना-प्रदर्शन भी किया. नगर के थाना चौक के समीप स्वर्णकार संध ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 12:05 AM

दहशत. अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के पास स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर छह लाख रुपये लूटने के विरोध में स्वर्ण व्यवसायियों ने शनिवार को अपनी-अपनी दुकान बंद रखी. साथ ही धरना-प्रदर्शन भी किया. नगर के थाना चौक के समीप स्वर्णकार संध ने धरना-प्रर्दशन किया. धरना दे रहे स्वर्ण व्यवसायियों का कहना था की आये दिन हो रहे चोरी लूटपाट की घटानाओं से स्थित काफी भयावह हो गयी है.
हम स्वर्णकारों को समय-समय पर अपराधी अपना शिकार बना रहे हैं. परंतु हमें सुरक्षा के नाम पर प्रशासन की ओर से आश्वासन के अलावा अब तक कुछ नहीं मिला. घायल के भाई मुन्ना कुमार सोनी ने बताया की बीते शुक्रवार को जब हम लोग अपनी दुकान बंद कर अपने भाई प्रवीण कुमार सोनी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. इसी बीच अंजानपीर चौक के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने मेरे भाई के पास से बैग छिन लिया, जिसका विरोध करने पर उसमें से एक ने गोली चलायी जो की प्रवीण कुमार के छाती में लगी.
और अपराधी बैग छीन कर फरार हो गये. बैग में लगभग छह लाख के कीमती गहने एवं पांच हजार रुपये नकद थे. इधर धरना दे रहे स्वर्ण व्यवसायियों से मिलने पहुंची नगर थाना, गंगा ब्रिज थाना एवं वैशाली थाने की पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायियों को आश्वासन दिया की जल्द ही सभी अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. वहीं घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को अभी तक अपराधियों का कोई भी सुराग नहीं मिल सका है.

Next Article

Exit mobile version