14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी के घाटों पर चलाया जायेगा सफाई अभियान

हाजीपुर : स्थानीय गोशाला परिसर में रविवार को आयोजित एक बैठक के दौरान दो मई को नगर के सभी घाटों पर सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में शांतिकुंज हरिद्वार से आयी एक चिट्ठी पर चर्चा की गयी. उक्त चिट्ठी में गंगा सप्तमी के अवसर पर नगर के नदी घाटों पर स्वच्छता अभियान […]

हाजीपुर : स्थानीय गोशाला परिसर में रविवार को आयोजित एक बैठक के दौरान दो मई को नगर के सभी घाटों पर सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में शांतिकुंज हरिद्वार से आयी एक चिट्ठी पर चर्चा की गयी. उक्त चिट्ठी में गंगा सप्तमी के अवसर पर नगर के नदी घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

गायत्री परिवार के हरिनाथ गांधी ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार गंगा सप्तमी के मौके पर अविरल गंगा निर्मल गंगा की सनातन महिमा की वापसी का संकल्प लिया जायेगा. अभियान को व्यापक एवं अति प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों, संस्थानों एवं स्कूलों को उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. जिला प्रशासन व विधायकों से भी आग्रह किया जा रहा है. गंगा सप्तमी की पूर्व संध्या पर एक मई को शाम चार बजे से बाइक रैली गोशाला परिसर से निकाली जायेगी. इस मौके पर पंकज कुमार, कृष्णदेव कुमार, आनंद कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें