एक वर्ष पहले हुई थी शादी
महुआ : अभय की शादी एक वर्ष पूर्व तान्या से हुई थी. शादी के बाद भी अभय देश की सेवा को लेकर बीते एक वर्ष में घर पर काफी कम समय ही बिताया. इतनी बड़ी मुसीबत को जहां उसकी मां रामा सहने को तैयार नहीं होते हुए रह रहकर बेहोश हो जा रही है. उसकी […]
महुआ : अभय की शादी एक वर्ष पूर्व तान्या से हुई थी. शादी के बाद भी अभय देश की सेवा को लेकर बीते एक वर्ष में घर पर काफी कम समय ही बिताया. इतनी बड़ी मुसीबत को जहां उसकी मां रामा सहने को तैयार नहीं होते हुए रह रहकर बेहोश हो जा रही है. उसकी पत्नी तान्या की मानो की अब इस संसार में कुछ दिखाई ही नहीं देता.
पति के खोने के बाद करीब दो दशक तक अपने दो- दो जिगर के टुकड़े को पालन पोषण करने वाली रामा की आंखों के सामने इस बड़ी मुसीबत को कैसे टाल सकती है. इसको लेकर उसके जेहन में दर्द है. शहीद अभय के परिवार ही नहीं आस पास के लोग भी इस गम को भुलाने को तैयार नहीं हैं.