महिला ने लूटपाट करने की दर्ज करायी प्राथमिकी
देसरी : सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर तोई निवासी मीना तबस्सुम ने सहदेई ओपी में उसके पति के साथ मारपीट कर उनकी दुकान में लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उसने आरोप लगाया है कि उसके पुत्री के घर पातेपुर -मालपुर से आकर शंभु महतो, जगरनाथ महतो, रघुनाथ महतो […]
देसरी : सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर तोई निवासी मीना तबस्सुम ने सहदेई ओपी में उसके पति के साथ मारपीट कर उनकी दुकान में लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उसने आरोप लगाया है कि उसके पुत्री के घर पातेपुर -मालपुर से आकर शंभु महतो, जगरनाथ महतो, रघुनाथ महतो सहित छह नामजद एवं कुछ अज्ञात व्यक्ति ने उसके पति के अन्धराबड़ स्थित दुकान पर पहुंच कर सभी ने दुकान में बंद कर उनके पति की जम कर पिटाई की और लूटपाट की. साथ ही उनके जेब से 23 हजार तीन सौ रुपया एवं मोबाइल छीन लिये. जाते समय सभी ने जान से मार देने की धमकी भी दी.