दुर्घटनाओं में एनएच 77 पर तीन की मौत
दुखद. तेज रफ्तार बस ने युवक को कुचला, विरोध में लोगों ने जाम की सड़क भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर थाना क्षेत्र के असतपुर सतपुरा गांव के समीप एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे चल रहे 15 वर्षीय एक युवक को कुचलते हुए भाग निकली. इससे उक्त किशोर की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो […]
दुखद. तेज रफ्तार बस ने युवक को कुचला, विरोध में लोगों ने जाम की सड़क
भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर थाना क्षेत्र के असतपुर सतपुरा गांव के समीप एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे चल रहे 15 वर्षीय एक युवक को कुचलते हुए भाग निकली. इससे उक्त किशोर की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशीत ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. मृतक युवक बेलसर ओपी थाना क्षेत्र के मौना गांव निवासी लखिंद्र पासवान का पुत्र सूरज कुमार बताया गया है. मृतक युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही वारिसपुर गांव स्थित टाटा मोटर्स सर्विस सेंटर का कर्मी था.
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची भगवानपुर पुलिस को मृतक के संबंध में टाटा मोटर्स सर्विस सेंटर के कर्मी द्वारा सही नहीं बताए जाने पर स्थानीय लोग उग्र हो गए तथा कर्मी के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गये. थानाध्यक्ष भगवानपुर विक्रम आचार्य, एसआइ जटाशंकर मिश्रा, एसआइ भगवती सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से उक्त कर्मी को अपने सुरक्षा में लेकर पूछताछ की. इसी बीच मृतक युवक के पिता सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंच गये. मृत बेटे को देखकर रो पड़े. करीब तीन घंटे बाद भगवानपुर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.
ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत : भगवानपुर/सराय. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर बुधवार को सराय थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव स्थित टॉल प्लाजा के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार दो व्यक्तियों को धक्का मार दिया, जिससे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को सराय पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर पहुंचाया, जहां वह मौत से जूझ रहा है. घटना के संबंध में बताया गया है
कि सदर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी किशुन दयाल राय उर्फ किनारे राय के 22 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार अपने बहनोई गोरौल थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी राजेश्वर राय के पुत्र जितन राय को उसके घर पहुंचाने के लिए साइकिल पर बैठाकर ले जा रहा था. इसी दौरान हाजीपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल डाला, जिससे साला संतोष की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पाकर सराय के थानाध्यक्ष रमण कुमार दल बल के साथ ट्रक को खदेड़ कर पकड़ लिया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को लेकर मंसूरपुर गांव के समीप एनएच 77 पर रखकर जाम कर दिया. कुछ ही समय बाद स्थानीय लोगों के समझाने बुझाने के बाद शव को सड़क पर से हटा लिया.
अलग-अलग हादसों में तीन लोगाें की गयी जान, लोगों का फूटा गुस्सा