बरामद मूर्ति की पूजा के लिए उमड़ पड़े लोग

खुदाई . राजा विशाल के गढ़ के समीप खुदाई में मिली दस शताब्दी पूर्व पालकालीन ब्रह्मा जी की मूर्ति इस प्रकार की एक मूर्ति राजस्थान के पुष्कर में मिली थी वैशाली : वैशाली के ऐतिहासिक राजा विशाल के गढ़ के समीप स्थित खनका पोखर से बुधवार को मिट्टी की अवैध खुदाई में मिली ब्रह्मा जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 12:26 AM

खुदाई . राजा विशाल के गढ़ के समीप खुदाई में मिली दस शताब्दी पूर्व पालकालीन ब्रह्मा जी की मूर्ति

इस प्रकार की एक मूर्ति राजस्थान के पुष्कर में मिली थी
वैशाली : वैशाली के ऐतिहासिक राजा विशाल के गढ़ के समीप स्थित खनका पोखर से बुधवार को मिट्टी की अवैध खुदाई में मिली ब्रह्मा जी की मूर्ति दस शताब्दी पूर्व पाल कालीन की है. इसका खुलासा पुरातत्वविद विभाग के सहायक अधीक्षक जलज कुमार तिवारी ने किया है.काले पत्थर से बनी यह मूर्ति तीन मुख और चार हाथों का है. दस सेंचुरी पूर्व यह पाल कालीन मूर्ति के एक हाथ में माला, दूसरे हाथ में चम्मच,तीसरे हाथ में पुस्तक और चौथे हाथ में कमंडल है. श्री तिवारी ने बताया कि वैशाली में मिलनेवाला यह पहला मूर्ति है. उन्होंने बताया की ब्रह्मा जी इस प्रकार की एक मूर्ति राजस्थान के पुष्कर में मिला था.
यह मूर्ति काफी महत्वपूर्ण और देश की दूसरी मूर्ति है. इनका मानना हैं कि अतिप्राचीन मूर्ति को लेकर प्रशासनिक पहल होनी चाहिए और इसे म्यूजियम में रखवाने से ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकेंगे. मूर्ति मिलने की सूचना पुरातात्विक विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दे दी है. इस संबंध में भारतीय पुरातत्व पटना अंचल से दूरभाष पर बात करने पर सौरभ बर्मा ने बताया की जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर इसकी जांच की जायेगी. इधर ग्रामीणों द्वारा मूर्ति को अनयत्र ले जाने का विरोध किया जा रहा है. आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा .
मूर्ति देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. जिले के विभिन्न प्रखंडों और आसपास के जिलों के दूरदराज गांव से लोग यहां पहुंचकर अद्भूत मूर्ति की पूजा अर्चना कर रहे है. स्थानीय लोगों ने फिलवक्त मूर्ति को बाला मंदिर में स्थापित कर दिया है. मंदिर परिसर में राम नाम का भजन कीर्तन दिन-रात किया जा रहा है. जिससे पुरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया है. मंदिर के आसपास मेला जैसा दृश्य दिख रहा है.लोगों की भीड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था व सुरक्षा के लिए वैशाली थाने की पुलिस मंदिर के समीप पूरी व्यवस्था कर रखी है.
चार अलग-अलग हाथों में है- माला, चम्मच, पुस्तक व कमंडल

Next Article

Exit mobile version