अक्षय तृतीया पर करोड़ों का कारोबार
हाजीपुर : अक्षय तृतीया के मौके पर शनिवार को जिले में करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ. महिलाओं ने नगर के आभूषण दुकानों में जम कर खरीदारी की. एक अनुमान के अनुसार सिर्फ हाजीपुर नगर के आभूषण व्यवसायियों ने करीब पांच करोड़ के स्वर्ण आभूषणों की बिक्री की. नगर के गुदरी रोड स्थित स्वर्ण आभूषण दुकानों […]
हाजीपुर : अक्षय तृतीया के मौके पर शनिवार को जिले में करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ. महिलाओं ने नगर के आभूषण दुकानों में जम कर खरीदारी की. एक अनुमान के अनुसार सिर्फ हाजीपुर नगर के आभूषण व्यवसायियों ने करीब पांच करोड़ के स्वर्ण आभूषणों की बिक्री की. नगर के गुदरी रोड स्थित स्वर्ण आभूषण दुकानों में शनिवार को महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. दुकानदारों ने बताया कि 22 कैरेट सोना बिक्री प्रति दस ग्राम 29,500 रूपये की दर की गयी.
वहीं 18 कैरेट सोने के आभूषणों की बिक्री 27,500 रूपये की दर पर हुई. नगर के गुदरी रोड स्थित सोनी अलंकार कॉम्पलेक्स परिसर स्थित सोनी अलंकार ज्वेलरी के अमित कुमार ने बताया कि शुद्ध चांदी की कीमत उन्होंने प्रति ग्राम 400 रूपये बतायी. मेसर्स अलंकार के प्रोपराइटर कृष्ण भगवान सोनी ने बताया कि टीवी, फ्रिज एवं एलइडी सहित अन्य सामानों की भी खूब बिक्री हुई. गुदरी रोड स्थित श्री पतालेश्वर ज्वेलर्स के दीपक दानवीर ने बताया कि शादी-विवाह को लेकर भी खूब खरीदारी हुई.
खरीदारों ने अग्रिम भुगतान कर अपने आभूषणों को आरक्षित कराया. दानवीर ने बताया कि खरीदारों की ओर से कैश पेमेंट के साथ-साथ डिजिटल पेमेंट के जरिये भी स्वर्णाभूषणों की खरीदारी की गयी. चंदा मामा मोटर्स के प्रोपराइटर मुन्ना कुमार, अनामिका होन्डा के प्रोपराइटर राजकुमार सिंह, ऋषभ ऑटो के प्रोपराइटर भूषण राय आदि ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर ग्राहकों की ओर से चार पहिया वाहनों की बुकिंग करायी गयी है. इस अवसर पर शनिवार को बाइक की भी बिक्री हुई. स्वर्ण व्यवसायियों ने बताया कि करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान लगाया गया है.