केंद्र व राज्य सरकार की उलझन में चेचर ग्राम समूह की खुदाई रुकी
बिदुपुर : ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक धरोहर से परिपूर्ण चेचर ग्राम समूह राजनीतिक एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह क्षेत्र उपेक्षित नजर आ रहा है. गत 14 फरवरी, 2013 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा स्वयं चेचर ग्राम समूह का स्थल निरीक्षण कर पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया गया था. चेचर में हो […]
बिदुपुर : ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक धरोहर से परिपूर्ण चेचर ग्राम समूह राजनीतिक एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह क्षेत्र उपेक्षित नजर आ रहा है. गत 14 फरवरी, 2013 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा स्वयं चेचर ग्राम समूह का स्थल निरीक्षण कर पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया गया था. चेचर में हो रहे खुदाई से एक हजार के करीब पुरावशेष प्राप्त हुए हैं, जिसके काल खंड की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. खुदाई से प्राप्त पुरावशेष को चेचर संग्रहालय में रखा जाना चाहिए था,
लेकिन ऐसा न होकर पुरातत्व निदेशालय पटना में रखे जाने की सूचना है. सूचना मिली है कि केंद्र सरकार को अब तक रिपोर्ट नहीं भेजी गयी, जिसके कारण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने दिल्ली के द्वारा पुनः लाइसेंस हेतु खुदाई की अनुमति बिहार सरकार को अब तक नहीं दी. इस कारण खुदाई कार्य अब तक बाधित है. चेचर ग्राम समूह के मधुरापुर स्थित आनंद स्तूप, बाजितपुर स्थित आनंद स्तूप एवं चेचर स्थित नूनफर स्तूप विभागीय उदासीनता के कारण अपने जीर्णोद्धार की बांट जोह रहा है.
विदित हो कि सन 1978 में पटना स्थित भारतीय पुरातत्व विभाग सर्वेक्षण द्वारा रविंद्र सिंह विष्ट के निर्देशन में इस क्षेत्र में खुदाई की गयी थी. खुदाई में हिरन श्रृंग, प्रस्तर एवं हड्डी के औजार, मिट्टी के छड़, पंच मार्क के सिक्के, मृदभांड, ताम्र सासन काल के औजार तांबे का, गौतम बुद्ध की मूर्तियां, नारी के टेरा कोटा, नवग्रह आदि की मूर्तियां मिली थीं.