लूटपाट करने पहुंचा युवक पकड़ाया
महनार : महनार थाना क्षेत्र के लावापुर गांव स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में देर शाम लूटपाट करने पहुंचे एक लुटेरे को लोगों ने दबोच लिया. उसकी जम कर धुनाई की. इसके बाद पुलिस को सूचना देकर सौंप दिया. पुलिस ने उसके पास से एक रिवाल्वर बरामद कर उसकी अपाची बाइक को जब्त कर […]
महनार : महनार थाना क्षेत्र के लावापुर गांव स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में देर शाम लूटपाट करने पहुंचे एक लुटेरे को लोगों ने दबोच लिया. उसकी जम कर धुनाई की. इसके बाद पुलिस को सूचना देकर सौंप दिया. पुलिस ने उसके पास से एक रिवाल्वर बरामद कर उसकी अपाची बाइक को जब्त कर लिया. गिरफ्तार दीपक कुमार पटना जिले के रुपस महाजी गांव निवासी सीताराम साह का पुत्र है. वह देसरी के नयागांव में अपनी बहन के यहां रहता है.
जानकारी के अनुसार दीपक उस दुकान में पहुंचा और दुकानदार से टीशर्ट और जिंस पैंट दिखाने को कहा. दुकानदार कपड़ा निकालने और दिखाने में व्यस्त हो गया. इसी बीच दीपक ने अपने पास से रिवाल्वर निकाली और दुकानदार के कनपटी में सटा दी. हथियार का भय दिखाते हुए गल्ले में रखा रुपया लूटने लगा. इधर मौका मिलते ही दुकानदार शोर मचाना शुरू कर दिया. दुकानदार द्वारा शोर मचाने पर दीपक ने फायरिंग कर दहशत फैलाना चाहा, लेकिन गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग वहां जुट गये.
लोगों को जुटते देख वह भागने लगा. लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटायी कर दी. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और दीपक को गिरफ्तार कर लिया.
जम कर धुनाई करने के बाद लोगों ने पुलिस
को सौंपा
पुलिस ने रिवाल्वर और अपाची बाइक को
किया जब्त
खंगाला जा रहा रिकॉर्ड
गिरफ्तार युवक दीपक कुमार पटना के रूपस महाजी गांव का रहनेवाला है. उसका पूरा परिवार बाहर रहता है. वह देसरी थाने के नया गांव में बहन के यहां रहता है. जंदाहा थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व और इस माह देसरी थाना क्षेत्र में लूट की घटना को इसने अंजाम दिया था. उसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गयी है. वह लूट की सभी घटनाओं में एक ही रंग की ड्रेस पहनकर घटना को अंजाम देता था. पुलिस उसके अापराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है.
अभय कुमार, थानाध्यक्ष, महनार
