विभिन्न संगठनों ने मनाया मजदूर दिवस

हाजीपुर : नगर में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर बीते सोमवार को विभिन्न संगठनों एवं शैक्षणिक संस्थानों की ओर से विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर मजदूर दिवस को यादगार बनाने का प्रयास हुआ. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रदेश कमेटी के निर्देश पर हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने स्थानीय गोप गुट भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 2:21 AM

हाजीपुर : नगर में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर बीते सोमवार को विभिन्न संगठनों एवं शैक्षणिक संस्थानों की ओर से विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर मजदूर दिवस को यादगार बनाने का प्रयास हुआ. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रदेश कमेटी के निर्देश पर हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने स्थानीय गोप गुट भवन परिसर से लेकर रजिस्ट्री ऑफिस परिसर तक साफ-सफाई की.

सफाई अभियान के बाद हुई एक सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ जीवन में आगे बढ़ने वाले लोग ही अपने हक की लड़ाई में सफल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि समान वेतन के लिए संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने अन्य असहयोग करने वाले संगठनों की मानसिकता पर चिंता जतायी. सफाई अभियान संघ की जिला शाखा की ओर से आयोजित किया गया. इस मौके पर कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव आनंद मोहन, ललित दास, प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र राय, विनीता कुमारी एवं संगीता कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अभियान में भाग लिया.

शैक्षणिक संस्थानों ने भी मनाया मजदूर दिवस : मजदूर दिवस के अवसर पर टॉपर स्टडी प्वाइंट (उड़ान) की ओर से मजदूरों के बीच उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया गया. संस्थान की सचिव सरिता राय ने इस अवसर पर मजदूरों के साथ कुछ वक्त बिताया और कहा कि देश की तरक्की मजदूरों और किसानों की तरक्की से जुड़ी होती है. वहीं स्थानीय सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में क्विज का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया. स्कूल के प्राचार्य हजारी प्रसाद सिंह ने कहा कि श्रमिक दिवस समाजवादी आंदोलन की देन है. प्रतियोगिता के दौरान डॉ. अरून कुमार एवं पूजा कुमारी सहित अन्य ने काफी उत्साह दिखाया.
निष्ठा के साथ जीवन में आगे बढ़नेवाले ही हक की लड़ाई में होते हैं सफल

Next Article

Exit mobile version