विभिन्न संगठनों ने मनाया मजदूर दिवस
हाजीपुर : नगर में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर बीते सोमवार को विभिन्न संगठनों एवं शैक्षणिक संस्थानों की ओर से विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर मजदूर दिवस को यादगार बनाने का प्रयास हुआ. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रदेश कमेटी के निर्देश पर हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने स्थानीय गोप गुट भवन […]
हाजीपुर : नगर में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर बीते सोमवार को विभिन्न संगठनों एवं शैक्षणिक संस्थानों की ओर से विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर मजदूर दिवस को यादगार बनाने का प्रयास हुआ. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रदेश कमेटी के निर्देश पर हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने स्थानीय गोप गुट भवन परिसर से लेकर रजिस्ट्री ऑफिस परिसर तक साफ-सफाई की.
सफाई अभियान के बाद हुई एक सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ जीवन में आगे बढ़ने वाले लोग ही अपने हक की लड़ाई में सफल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि समान वेतन के लिए संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने अन्य असहयोग करने वाले संगठनों की मानसिकता पर चिंता जतायी. सफाई अभियान संघ की जिला शाखा की ओर से आयोजित किया गया. इस मौके पर कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव आनंद मोहन, ललित दास, प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र राय, विनीता कुमारी एवं संगीता कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अभियान में भाग लिया.