स्कूल में जड़ा ताला, पढ़ाई हुई बाधित

स्कूल प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी बिदुपुर : प्रखंड के जुड़ावनपुर गोपालपुर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में व्याप्त स्कूल प्रशासन की कुव्यवस्था एवं मनमानी को लेकर मंगलवार को छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आसपास के सैकड़ों ग्रामीण स्कूल पर उपस्थित हुए और जैसे ही विद्यालय खुला अनियमितता और कुव्यवस्था को लेकर स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 2:22 AM

स्कूल प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

बिदुपुर : प्रखंड के जुड़ावनपुर गोपालपुर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में व्याप्त स्कूल प्रशासन की कुव्यवस्था एवं मनमानी को लेकर मंगलवार को छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आसपास के सैकड़ों ग्रामीण स्कूल पर उपस्थित हुए और जैसे ही विद्यालय खुला अनियमितता और कुव्यवस्था को लेकर स्कूल के गेट समेत सभी कमरो में ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया और जम कर स्कूल के विरुद्ध नारेबाजी की. ड्यूटी पर आये प्रधानाचार्य समेत अन्य शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने पर रोक लगा दी और सामूहिक तबादले की मांग करते हुए सभी को एक कमरे में बैठाये रखा.
क्या है लोगों का आरोप : राजद के जिला महासचिव अनिल राय, रमेश सिंह, राजाराम सिंह, त्रिभुवन सिंह, राजू सिंह, कामेश्वर राय, सुनील सिंह, अंशु कुमार सिंह, जितेंद्र राय, दिनेश राम आदि ने आरोप लगाया कि उत्क्रमित होने के बाद स्कूल में दो शिक्षक प्रधानाध्यापक का दावा रखते हैं, जबकि दोनों को अभी तक दोनों को प्रखंड एवं जिला शिक्षा कार्यालय से प्रभार नहीं मिला है. तत्काल में मो. गुलाम रसूल मिडिल स्कूल के प्रभारी है, जबकि शिवमंगल कुमार के पास हाइस्कूल के बिल्डिंग की चाबी मिली हुई है. माध्यमिक विद्यालय में पांच शिक्षक हैं, जो कभी आते ही नहीं. छात्र-छात्राएं स्कूल बंद देख लौट जाते हैं. साथ ही भवन के अभाव में मिडिल स्कूल के छात्रों को दो कमरों में पढ़ाया जाता है. प्राइमरी के छात्रों को कड़ी धूप में जमीन पर बैठा कर पढ़ाया जाता है.
आश्वासन पर खुला स्कूल का ताला
बीडीओ डीएल यादव एवं बीइओ विंदा महतो द्वारा जब लोगों को यह आश्वासन दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर ही दोषी पर कार्रवाई के साथ मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक मो. गुलाम रसूल को ही दोनों प्रभार सुपुर्द किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि व्यवस्था में सुधार होगा, तब जाकर मामला शांत हुआ और विद्यालय का ताला खुला.

Next Article

Exit mobile version