कला मंत्री ने लोगों की मांग पर लिखा पत्र
दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा गया था पंचायतों की जनसंख्या 22 हजार के आसपास है हाजीपुर : राज्य के कला, संस्कृति व युवा मामलों के मंत्री ने उपमुख्यमंत्री सह राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक को पत्र लिखकर सरायपुर एवं तेरसिया पंचायतों के लिए राघोपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय की शाखा अलग खोलने को लेकर […]
दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा गया था
पंचायतों की जनसंख्या 22 हजार के आसपास है
हाजीपुर : राज्य के कला, संस्कृति व युवा मामलों के मंत्री ने उपमुख्यमंत्री सह राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक को पत्र लिखकर सरायपुर एवं तेरसिया पंचायतों के लिए राघोपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय की शाखा अलग खोलने को लेकर पहल करने का अनुरोध किया है. साथ-साथ लोगों की मांग को देखते हुए दोनों पंचायतों की सीमा क्षेत्र पर एक स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की दिशा में भी उपमुख्यमंत्री से पहल करने का अनुरोध किया गया है. युवा ज्योति फेडरेशन की ओर से उक्त दोनों पंचायतों के लोगों की कठिनाइयों को देखते हुए राज्य के कला मंत्री शिवचंद्र राम एवं डीएम रचना पाटिल को दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा गया था. आवेदन में दरसाया गया है कि दोनों पंचायत राघोपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायतें हैं.
उन पंचायतों के गंगा नदी से कटे होने के कारण प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. राघोपुर प्रखंड कार्यालय जाने के लिए नदी पारकर पटना के रास्ते जाना पड़ता है. दिव्यांगों एवं प्रसव पीड़ितों को आपात स्थितियों में काफी मशक्कत उठाकर पटना एवं हाजीपुर जाकर इलाज करवाना पड़ता है. आवेदन में कहा गया है कि दोनों पंचायतों की जनसंख्या 22 हजार के आसपास है. कला मंत्री ने फेडरेशन के अध्यक्ष महेश्वर दास के द्वारा ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन का जिक्र करते हुए एवं उक्त दोनों पंचायतों के ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए उपमुख्यमंत्री से पहल करने का अनुरोध किया है.