महनार में पिकअप वैन पर लदा 63 बोरा अनाज जब्त
एमओ की जांच में डीलर दोषी नहीं महनार : महनार पुलिस ने पिकअप वैन पर लदा 63 बोरा अनाज जब्त किया था. वहीं थानपुर जनवितरण विक्रेता राजकुमार पंडित के पुत्र आनंद किशोर पंडित और ड्राइवर महनार लावापुर निवासी अविनाश कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया था. बताया गया था कि उक्त जब्त अनाज कालाबाजारी […]
एमओ की जांच में डीलर दोषी नहीं
महनार : महनार पुलिस ने पिकअप वैन पर लदा 63 बोरा अनाज जब्त किया था. वहीं थानपुर जनवितरण विक्रेता राजकुमार पंडित के पुत्र आनंद किशोर पंडित और ड्राइवर महनार लावापुर निवासी अविनाश कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया था. बताया गया था कि उक्त जब्त अनाज कालाबाजारी के लिए पिकअप वैन पर लाद कर थानपुर से जंदाहा की ओर निकलते वक्त ही थानपुर में पुलिस ने पकड़ा था. महनार थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने सुबह में छापेमारी की थी. जब्त अनाज में 50 बोरा चावल और 13 बोरा धान बताया गया.
एमओ की जांच में डीलर दोषी नहीं
महनार : महनार पुलिस ने पिकअप वैन पर लदा 63 बोरा अनाज जब्त किया था. वहीं थानपुर जनवितरण विक्रेता राजकुमार पंडित के पुत्र आनंद किशोर पंडित और ड्राइवर महनार लावापुर निवासी अविनाश कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया था. बताया गया था कि उक्त जब्त अनाज कालाबाजारी के लिए पिकअप वैन पर लाद कर थानपुर से जंदाहा की ओर निकलते वक्त ही थानपुर में पुलिस ने पकड़ा था. महनार थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने सुबह में छापेमारी की थी. जब्त अनाज में 50 बोरा चावल और 13 बोरा धान बताया गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
राजकुमार पंडित नारायणपुर डेढ़पुरा का डीलर है. उसकी दुकान की जांच की गयी, तो स्टॉक के अनुसार 99 बोरा चावल और 66 बोरा गेहूं उपलब्ध था.
सबिता कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, महनार