गरीबों की अनदेखी कर रही राज्य सरकार

लालगंज : लालगंज बाजार स्थित शारदा सदन पुस्तकालय सभागार में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक हुई. अध्यक्षता लालगंज उत्तरीय मंडल के अध्यक्ष अमरेश कुमार ने किया. इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला संगठन प्रभारी डॉ संजय सहाय ने कहा कि भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 12:59 AM

लालगंज : लालगंज बाजार स्थित शारदा सदन पुस्तकालय सभागार में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक हुई. अध्यक्षता लालगंज उत्तरीय मंडल के अध्यक्ष अमरेश कुमार ने किया. इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला संगठन प्रभारी डॉ संजय सहाय ने कहा कि भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण के लिए दर्जनों योजना चल रही है, परंतु राज्य सरकार जान बूझ कर उन योजनाओं को बिहार में लागू नहीं कर रही है. इस कारण आम जनता लाभ से वंचित है. अतः भाजपा कार्यकर्ता को अपने स्तर से आम लोगों को जागरूक करना होगा.

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा की हमें बूथ सतर पर सशक्त होना होगा. तभी हम सफलता प्राप्त कर सकेंगे. वहीं कार्यकर्ताओं को बूथ स्तरीय विस्तारको की टीम गठित करने से से संबंधित आवश्यक जानकारियां भी उपलब्ध कराया. बैठक में लालगंज विधान सभा क्षेत्र से तीन सौ बूथ विस्तारकों का चयन करने एवं उनका प्रशिक्षण विधान सभा स्तर पर करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर जिला महामंत्री मनीष शुक्ला,

डॉ ज्योति, मंडलध्यक्ष- पंकज कुमार यादव, ह्रदय साह, राजन कुमार, चंदन प्रसाद, चुन्नू प्रसाद श्रीवास्तव, शिवनारायण महतो, संजीव कुमार, अजय शर्मा, आनंद वर्मा, सुधीर सिंह, दीपक कुमार सिंह आदि दर्जनों लोग बैठक में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version