हाजीपुर : बिहार के वैशाली में राजद कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की रात जिला भाजपा किसान मोरचा के उपाध्यक्ष सह पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदेश्वर कुमार भारती के दरवाजे पर बूढ़ी गाय को बांधने का प्रयास किया. भाजपा नेता के इसका विरोध करने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की. इस मामले को लेकर चंदेश्वर भारती ने शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत पांच लोगों पर हाजीपुर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर कराया है.
चेहराकलां प्रखंड के गोरौल थाना क्षेत्र के विशुनपुर अड़रा निवासी चंदेश्वर भारती ने दायर परिवाद में कहा है कि लालू प्रसाद ने राजगीर में राजद के प्रशिक्षण शिविर में बयान दिया था कि बूढ़ी गायों को भाजपा नेताओं के दरवाजों पर बांधा जाये. इसके बाद उनके समर्थक राजद नेत्री सह पूर्व जिला पार्षद विद्या कुमारी राय, देवेंद्र राय, देव प्रसाद यादव एवं अशोक कुमार राय शुक्रवार की रात करीब आठ बजे उनके दरवाजे पर एक बूढ़ी गाय जबरन बांधने पहुंचे. विरोध करने पर उन्होंने मारपीट व गाली-गलौज की. इसके बाद पॉकेट से दो हजार रुपये छीन लिये और धमकी दी कि अगर गाय को बेचा, तो हाथ-पैर तोड़ दिये जायेंगे.
राजद समर्थकों ने कहा कि भाजपा वाले गोहत्या बंद कराने की बात कहते हैं, तो अब इस बूढ़ी गाय को खिलाओ और अपने यहां रखो. परिवाद में लालू प्रसाद पर राजद कार्यकर्ताओं को उकसाने वाला बयान देने का आरोप लगाया गया है. सीजेएम ने मामले को एसीजेएम के कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया है. मामले की सुनवाई 19 मई को होगी.